अलवर : पिछले काफी समय से जिले भर में जनप्रतिनिधियों के अलावा आमजन की भी यह मांग उठती रही है कि अलवर को संभाग बनाया जाए, जिससे कि यहां जरूरी सुविधाएं आमजन को मिल सके। वर्तमान में कई कार्यो के लिए आमजन को जयपुर भाग-दौड़ करनी पड़ती है। अलवर के संभाग बनने से काफी भाग दौड़ कम होने की संभावना रहेगी। इसके मद्देनजर अलवर जिले को संभाग मुख्यालय बनाने की मांग कठूमर विधायक रमेश खींची ने विधानसभा में उठाई।
*विधानसभा में ध्यानाकर्षण 295 के तहत उठाया मामला*
कठूमर विधायक रमेश खींची ने अलवर जिले की भौगोलिक तथा औद्योगिक विकास तथा क्षेत्रफल के आधार पर अलवर जिले को संभाग मुख्यालय बनाने की पुरजोर मांग रखी। विधायक खींची ने अलवर के आसपास के जिलों खैरथल, भिवाड़ी, बहरोड़ कोटपूतली के लोगों को राहत दिलाए जाने की मांग भी रखी।
अलवर संभाग होने पर समय, श्रम, खर्च कम होने से अलवर के कई जिलों के लोगों को सुगमता से सुविधाएं मिल सकेगीं। विधायक खींचीं ने अलवर जिले को संभाग बनाने की विधानसभा में उठाई मांग तथा अलवर को संभाग बनाया जाना अति आवश्यक बताया।
उल्लेखनीय कि पिछले कई वर्षों से विभिन्न जनप्रतिनिधियों और आमजन के द्वारा अलवर को संभाग बनाए जाने की मांग निरंतर उठाई जाती रही है लेकिन अभी तक इस ओर किसी भी सरकार का ध्यान नहीं गया। अलवर को संभाग बनाने के चलते जयपुर दूर होने के कारण, जो अनावश्यक समय और श्रम लगता है वह अलवर के संभाग बनने से बच सकेगा।