निवाई (लालचंद सैनी): मशहूर अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा, जो अपनी दमदार अदाकारी और आकर्षक पर्सनलिटी के लिए जानी जाती हैं, रविवार को रामाज रिसोर्ट पहुंची। इस दौरान रामाज रिसोर्ट के ओनर सोहित टेलर ने मन्नारा चोपड़ा का भव्य स्वागत किया। मन्नारा चोपडा प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन और बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, अपने फिल्मी केरियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं। उन्होंने "जिद" जैसी बॉलीवुड फिल्म में शानदार अभिनय किया, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई है। जब वे रामाज रिसोर्ट पहुंचीं तो रिसोर्ट के स्टाफ और वहां मौजूद मेहमानों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। मन्नारा ने यहां के लक्ज़री रूम्स, मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल और भव्य सेलिब्रेशन गार्डन का आनंद लिया, उन्होंने रिसोर्ट की मेहमान नवाज़ी की जमकर तारीफ़ की।
उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा "रामाज रिसोर्ट एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहां सुकून लग्ज़री और प्रकृति का बेहतरीन मेल है। मुझे यहाँ का माहौल और मेहमाननवाज़ी बेहद पसंद आई" मन्नारा ने रिसोर्ट के खूबसूरत लोकेशन और हाई-क्लास सर्विस की तारीफ करते हुए इसे छुट्टियां बिताने और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहतरीन जगह बताया।
*सेलेब्रिटीज़ की पहली पसंद बनता जा रहा यह रिसोर्ट*
डेस्टिनेशन वेडिंग, फैमिली गेट-टुगेदर्स और ग्रैंड इवेंट्स के लिए भी बेस्ट चॉइस बन चुका है। इस गर्मी के मौसम में स्विमिंग पूल पार्टी और स्विमिंग क्लासेज भी चालू हो गई है।