निवाई (लालचंद सैनी): शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी, श्याम मित्र मंडल अध्यक्ष रवि अग्रवाल, सर्वेश द्विवेदी, पूर्व सरपंच मूरलीधर मीणा मूंडिया व रामसहाय मीणा किवाड़ा ने फीता काटकर एवं शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने कहा कि रक्तदान सबसे बडा दान है। रक्तदान करने से किसी को जीवनदान मिलता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा को रक्तादान करना चाहिए। मनीष मीणा ने बताया कि श्याम मन्दिर में इंटरनेशनल अभियान संवेदना 2 के अंतर्गत ग्यारहवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मनीष मीणा ने कहा कि देश के वीर शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु के 94वें शहादत दिवस पर 65 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने पूजा अर्चना के साथ किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ
By -
March 23, 2025
0
Tags: