कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा स्टेट ट्रेनिंग सेंटर जगतपुरा में 18 से 22 मार्च तक राज्य स्तरीय स्पेशल पायनियरिंग कोर्स आयोजित किया गया। इस स्पेशल कोर्स में जिले के स्थानीय संघ कोटपूतली गैलेक्सी इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोवर्धनपुरा के स्काउट मास्टर व स्थानीय संघ कोटपूतली के सहायक लीडर ट्रेनर सीताराम गुप्ता का चयन हुआ एवं कोर्स में सहभागिता की। सचिव रामबीर यादव ने बताया कि 05 दिवसीय स्पेशल पायनियरिंग कोर्स में विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट बनाना, आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न पायनियर कोर्स, एडवांस पायनियरिंग से संबंधित कोर्स में सहभागिता करते हुये सफलता हांसिल की। समापन पर शिविर संचालक लीडर ट्रेनर अभय सिंह शेखावत, लीडर ट्रेनर नागौर शैलेश पलोड़, लीडर ट्रेनर अलवर छगन लाल, सहायक लीडर ट्रेनर प्यारेलाल महला, सीओ स्काउट जगतपुरा भाविक सुथार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में सीखे गये विभिन्न प्रोजेक्ट का लाभ स्थानीय संघ के बालकों को मिल पायेगा। स्थानीय संघ कोटपूतली के प्रभारी कमिश्नर प्रशिक्षण हंसराज यादव, कमलेश कुम्हार, संदीप जांगिड़, अतुल कुमार आर्य, रोहिताश्व सैनी, पप्पूराम यादव, हंसराज रावत सहित गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल गोवर्धनपुरा के डायरेक्टर अमरसिंह यादव, प्रधानाचार्य अनिल रावत, मानवस्थली स्कूल के निदेशक दुर्गाप्रसाद मिश्रा, प्रधानाचार्य कमलेश कुमार अग्रवाल, एलबीएस कॉलेज की रेंजर लीडर कोमल शर्मा, पाना देवी कॉलेज की रेंजर लीडर चंचल एवं चंद्रप्रभा ने कोर्स को सफलतापूर्वक करने हेतु बधाई प्रेषित की।
3/related/default