कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): स्थानीय नगर परिषद कार्यालय समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों पब्लिक स्ट्रीट लाईट (पीएसएल), पीएचईडी, सरपंच ग्राम पंचायतों, पुलिस थाना कोटपूतली, जल जीवन मिशन (जेजेएम योजना) सहित एईएन कोटपूतली के अधीन आने वाले अन्य सरकारी कार्यालयों पर विद्युत बिलों के 10 करोड़ 40 लाख रूपये बकाया है। कोटपूतली एईएन लखन सिंह ने बताया कि इनमें सबसे अधिक नगरपरिषद कोटपूतली का बकाया है। जिन्हें नियमानुसार बिल राशि जमा करवाने हेतु नोटिस जारी किये जा चुके हैं, जिनकी समयावधि पूर्ण हो गई है। अत: इन्हें अंतिम तीन दिवस का अवसर दिया गया हैं, जो कि सोमवार से सभी कार्यालयों के विद्युत कनेक्शन काटकर मीटर ईवीएम सर्विस लाईन हटा दिया जायेगा। घरेलु ईवीएम दुकान के बिल की बकाया राशि जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं एवं इनके मीटर और सर्विस लाईन उतार कर सप्लाई बंद की जा रही है। कृषि कनेक्शनों की बकाया बिल राशि जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर उतार कर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
विभिन्न सरकारी कार्यालयों के विद्युत बिलों के 10 करोड़ 40 लाख रूपये बकाया
By -
March 23, 2025
0
Tags: