जाट कर्मचारियों के परिचय सत्र का हुआ आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): ग्राम रामसिंहपुरा रोड़ स्थित महाराजा सूरजमल जाट छात्रावास में रविवार को शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के गणमान्य लोगों द्वारा शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके आदर्शों को याद किया व दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर समाज के अधिकारी-कर्मचारियों ने समाज के उत्थान के लिये अपने विचार प्रस्तुत किये। इस दौरान जाट कर्मचारियों के परिचय सत्र का आयोजन भी किया गया। उपस्थित समाज के लोगों द्वारा समाज के उत्थान और विकास की परिचर्चा की गई एवं कर्मचारियों को एकजुट होकर एक मंच पर आकर समाज के लिये कार्य करने का आह्वान किया गया। अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने कहा कि शहीद भगत सिंह की शहादत हमें हमेशा प्रेरित करती है कि हम अपने समाज और देश के लिये काम करें। जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी के प्रभारी चरण सिंह चौधरी ने संगठन के उद्देश्यों एवं कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्रो.पीसी जाट, रेंजर सतपाल ढीलाग, एसडीओ देशराज पलसानिया ने देश और समाज के लिये हमेशा तत्पर रहकर आगे आने का आह्वान किया एवं भगत सिंह सिंह के आदर्शो को जीवन में अपनाने की बात कही। इस मौके पर संरक्षक रामजीलाल जाखड़, रोहिताश कपूरिया, राजेंद्र जाखड़, रोहिताश ताखर, व्याख्याता हेमसिंह जाखड़, भूपेंद्र सिंह चौधरी, सरपंच ब्रह्मप्रकाश धनकड़, राजेंद्र जाखड़ आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालन एड.मनोज चौधरी ने किया, जबकि कोषाध्यक्ष लीलाधर लम्बोरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कमोड सिंह जाखड़, हेमसिंह जाखड़, राकेश चौधरी, सुशील, बजरंग सिंह जाट, प्रकाश ओला, संदीप मान समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!