निवाई (लालचंद सैनी): गांव बारेड़ा को ग्राम पंचायत बस्सी में यथावत रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक रामसहाय वर्मा को ज्ञापन सौपा है। ग्रामीण भंवर सिंह राजावत, भरत लाल मीणा, गोकुल मीणा, जगराम कटारिया, रामपाल यादव, हंसराज यादव, पप्पू चौधरी, नन्दसिंह राजावत, सुरजन गुर्जर, श्योराज मीणा, हनुमान मीणा, हरिनारायण मीणा, विनोद यादव, रामलाल गुर्जर, नरशी गुर्जर, मनोज यादव व जीतराम जाट सहित कई ग्रामीण ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतो के पुनर्गठन हेतु प्रस्ताव मांगे गये है। इस विषय में आप जन मे चर्चा है कि ग्राम बारेडा को वर्तमान ग्राम पंचायत बस्सी से हटाया जाकर ग्राम किंवाडा के साथ नवीन ग्राम पंचायत का गठन किया जा रहा है। इस क्रम मे निवेदन है कि राजस्व ग्रामो के नक्शे में तो दोनो गांवो को पडोसी दर्शाया जाता है परंतु भौगोलिक रूप से लगभग चार किलोमीटर लम्बी एक पर्वत श्रंखला दोनो गांवो को अलग करती है, जिससे बारेडा से किंवाडा का पहुंच मार्ग लगभग 7 से 8 किलोमीटर का होता है, जबकि वर्तमान पंचायत मुख्यालय बस्सी से बारेडा की दूरी 2 से 3 किलोमीटर है, जो साधन विहीन एवं एकल महिलाओ के पैदल पहुंच मार्ग में है। ऐसी स्थिति में किंवाडा के साथ ग्राम पंचायत गठन में ग्राम वासियो को अत्यन्त कठिनाइयों का सामना करना पडेगा। उन्होंने विधायक वर्मा से ग्राम पंचायत पुनर्गठन प्रस्ताव में ग्राम बारेडा को किंवाडा के साथ न जोडा जाकर पूर्वानुसार ग्राम पंचायत बस्सी में ही रखने की मांग की है।
गांव बारेड़ा को बस्सी में यथावत रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक रामसहाय वर्मा को सौंपा ज्ञापन
By -
March 23, 2025
0
Tags: