निवाई (लालचंद सैनी): बरोनी थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे हुए 3 वाहनों को जब्त किया है। थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक व एक डंपर को अवैध बजरी के साथ जब्त किया है। ट्रक में 58 टन बजरी तथा डंपर में 38 टन बजरी भरी हुई थी। इसी प्रकार पुलिस टीम ने गांव नला रोड पर एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। पुलिस ने डंपर चालक कालूराम पुत्र गोपाल रैगर निवासी साई खेड़ा थाना बसोली, जिला बूंदी को गिरफ्तार किया है। ट्रक व ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मालिक एवं चालकों के विरुद्ध एमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों वाहनों को सुरक्षा के लिए पुलिस थाना परिसर में खड़ा करवा दिया गया है।
3/related/default