निवाई (लालचंद सैनी): माली सैनी समाज के तत्वावधान में शिवाजी कॉलोनी में स्थित तेजाजी के चौक पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों महिला पुरुषों ने किन्नर तनीषा सैनी को बेटी बनाकर उसका भव्य स्वागत कर पलक पावडे बिछाए। सैनी समाज के लोगों ने किन्नर तनीषा सैनी को फूल मालाओं से लाद दिया और उसे बेटी मानकर चुनडी ओढाई। इस दौरान किन्नर तनीषा जिंदाबाद के नारों से तेजाजी का चौक गुंजायमान हो उठा। सीताराम कटारा ने कहा कि तनिषा सैनी निवाई की बेटी है, जिसको राजस्थानी परंपरा के अनुसार पंचों द्वारा चुनरी ओढ़ाकर निवाई की बेटी के सम्मान से नवाजा गया है। भाजपा नेता रमाकांत शर्मा ने कहा कि तनीषा सैनी माली समाज की ही बेटी नहीं है बल्की समस्त हिन्दु समाज की बेटी है। इसके साथ समस्त हिन्दु समाज रहेगा। उन्होंने बताया कि किन्नर तनीषा सैनी को उसके गुरु हिना बाई एवं उनके साथियों द्वारा जान से मारने एवं मारपीट करने की धमकी देने के बाद लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान तनीषा ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह निवाई के लोगों के हर सुख दुख में साथ रहूंगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। समारोह में मौजूद लोगों ने शहर में अन्य किन्नर के आने का भी विरोध जताते हुए तनीषा का संपूर्ण सहयोग करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर रमाकांत शर्मा, पूर्व पार्षद प्रहलाद गगाडा, पार्षद रामोतार सैनी, सीताराम सैनी, गणेशराम गंगाडा, पूरणमल सैनी, शंकर लाल सैनी, घनश्याम सैनी, रामेश्वर सैनी, मनोज कुमार सैनी, प्रेमप्रभु गंगाडा, घासीलाल सैनी, नाथूलाल सैनी, रमेशचन्द सैनी, हरिओम शर्मा, दीपक जैन, वर्षा जैन, हेमराज सैनी, गणेश सैनी, रामअवतार सैनी, छोटूलाल दीया व बुद्धिप्रकाश सहित सैकड़ों महिला पुरुष एवं बच्चे मौजूद थे।
3/related/default