निवाई (लालचंद सैनी): महर्षि गौतम जयंती के आयोजन को लेकर श्री महर्षि गौतम विकास समिति की बैठक 80 फीट रोड स्थित गौतम आश्रम पर समिति अध्यक्ष जगमोहन गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अध्यक्ष जगमोहन गौतम ने बताया कि 30 अप्रैल को गौतम आश्रम पर श्री महर्षि गौतम जयंती पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को प्रात: 7 बजे गणगौरी बाजार से शहर के मुख्य मार्ग होते हुए भव्य जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान समाज सहित सर्व समाज द्वारा जुलूस का भव्य स्वागत किया जाएगा। जयंती के अवसर पर गौतम आश्रम पर सुंदरकांड पाठ व हवन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दोपहर 4 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह, विशिष्टजन और भामाशाह सम्मान, इस वर्ष राजकीय सेवा में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान किया जाएगा। सायंकाल 6 बजे महर्षि गौतम की महा आरती कर स्नेहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोली गठित कर समाज के लोगों से संपर्क किया जा रहा है। बैठक में समाज के कई लोग मौजूद रहे।
3/related/default