निवाई (लालचंद सैनी): विद्युत विभाग का बकाया वसूली अभियान लगातार जारी है। गुरुवार को अभियान के अंतर्गत विभाग की टीम ने साढ़े 5 लाख की बकाया वसूली की है, साथ ही 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे हैं। विभाग के सहायक अभियंता कैलाशचंद माली ने बताया कि बकाया वसूली के लिए एक टीम का गठन किया गया है जिसमें कनिष्ठ अभियंता राघव अग्रवाल, लक्की गोठवाल व धनराज यादव, सुपरवाइजर राजेश शर्मा व विनोद मीणा को शामिल किया गया है। टीम ने गुरुवार को 155 उपभोक्ताओं से वसूली करते हुए 5.51 लाख रुपए का राजस्व एकत्रित किया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बकाया बिल जमा नहीं करवाने वाले 25 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बकाया वसूली के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा।
विद्युत विभाग ने वसूले साढ़े 5 लाख, 25 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन, बिल बकाया वसूली अभियान के तहत की कार्यवाही
By -
March 20, 2025
0
Tags: