निवाई (लालचंद सैनी): राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार गुरुवार को गंगा जमना गार्डन में निवाई पीपलू विधानसभा प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में काँग्रेस पार्टी के संगठनात्मक सशक्तिकरण, आगामी पंचायती व नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तरफ से विधानसभा प्रभारी राजेंद्र चौधरी का राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। विधानसभा प्रभारी चौधरी ने कहा कि आने वाले पंचायतीराज व निकायों के चुनाव में कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के हित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता आपसी मतभेदों को भुलाकर पंचायत व निकाय चुनाव में कांग्रेस के पूर्ण बहुमत के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें। पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समुद्र से बड़ी पार्टी है। भारत में कांग्रेस पार्टी ने संचार क्रांति से लेकर कई बड़े कार्य किए हैं। गत विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कई सीटों पर कांग्रेस महज कुछ अंतर के वोटों से ही पराजित हुई है, जो भी पार्टी के भीतरी घात की वजह से ऐसा हुआ। इसलिए सभी मनमुटाव भूलकर पार्टी कार्य में जुट जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत का सही मायने में गलत परिसीमन कर रही है, जिसके लिए हमको आवाज उठाने की जरूरत है। ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष शंकर लाल चौधरी ने वर्तमान में ग्राम पंचायतों के परिसीमन को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए मापदण्डों की जानकारी मांगी। इस पर से ईआरओ ने बताया कि विधानसभा में ग्राम पंचायतों को परिसीमन के लिए 25 मार्च तक प्रारूप द्वारा तैयार किया जाएगा। इसके बाद 15 अप्रैल तक आपत्तियां ग्रहण कर जिला कलेक्टर से आपत्तियों के संदर्भ में मार्गदर्शन मिलने पर उनका निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 मई तक अंतिम रूप से परिसीमन का कार्य संपादित किया जाएगा । इस पर अध्यक्ष एडवोकेट शंकरलाल चौधरी ईआरओ से माँग करते हुए पंचायतों के प्रारूप तैयार किए जाने से पूर्व आयी हुई समस्त आपत्तियों को सभी दलों के पदाधिकारियों के समक्ष 25 मार्च से पूर्व बैठक आयोजित कर संशोधन करें जिससे प्रारूप के विनिश्चय में सुविधा रहे और पारदर्शिता क़ायम रहे। बैठक में जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, पूर्व विधायक कमल लोदी, मनिंदर सिंह बैरवा, सीताराम शर्मा अलियाबाद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ब्रह्मप्रकाश गुर्जर, पूर्व प्रधान चंद्रकला मांगीलाल गुर्जर, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामराय मीणा, राजेश चौधरी, सरपंच देवालाल गुर्जर, मदलनलाल मीणा, बाबूलाल मीणा, सीताराम कटारा, पार्षद रामौतार सैनी, एडवोकेट सतीश शर्मा, सीआर हंसराज मीणा, हनुमान मीणा, दुर्गालाल सैनी, प्रवीण माणु, शंकर घाटी, रास्वरूप लुणेरा शिवराज करीरिया व सुदामा चौधरी सहित कई पंच, सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, नगर पालिका पार्षद व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
3/related/default