सीखने का सार्वभौमिक प्रारूप पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का हुआ समापन

AYUSH ANTIMA
By -
0

निवाई (लालचंद सैनी): योगेश शैक्षिक पुनर्वास एवं शोध संस्थान के तत्वाधान में भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली से अनुमोदित कार्यशाला सीखने का सार्वभौमिक प्रारूप विषय पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का समापन हुआ। सोमवार को कार्यशाला के तीसरे दिन प्रथम सत्र में अरविंद कुमार टेलर व्याख्याता विशेष शिक्षा ने विद्यालय प्रबंधन में सीखने का सार्वभौमिक प्रारूप के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। द्वितीय सत्र में सोनिया जांगिड़ व्याख्याता विशेष शिक्षा ने सीखने का सार्वभौमिक प्रारूप में आपातकाल को समझने के तथ्य पर प्रकाश डालते हुए आपातकालीन परिस्थितियों को गहराई से समझाया गया। तृतीय सत्र में शिरोमन व्याख्याता विशेष शिक्षा ने सीखने का सार्वभौमिक प्रारूप पर तीन दिन चले व्याख्यान पर खुली चर्चा का सत्र रखा गया तथा सहभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का विषय विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया तथा सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन सत्र का आयोजन हुआ। चतुर्थ सत्र में राकेश स्वामी व्याख्याता विशेष शिक्षा योगेश संस्थान निवाई के सानिध्य में एवं विषय विशेषज्ञों उपस्थिति में कार्यशाला का समापन समारोह संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से दिव्यांग बालकों के साथ कार्य करने वाले सहभागियों ने नवाचारों से अवगत होकर ज्ञान वर्धन किया है। इस कार्यशाला का लाभ दिव्यांग बालकों के पुनर्वास के क्षेत्र में पहुंचाएंगे। कार्यशाला समन्वयक मनोज कुमार स्वामी ने सभी अतिथियों, विषय विशेषज्ञों एवं सहभागियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर हेमंत कुमार, सरिता शर्मा, ओपी गुप्ता, राकेश स्वामी सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!