जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): शहीद दिवस पर सामाजिक संगठन नागरिक शक्ति मंच द्वारा समाजसेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मंच अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम मे समाजसेवा मे सक्रिय 200 से अधिक समाजसेवियों का सम्मान किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा ने शहीदो को पुष्पांजलि अर्पित की एवं बताया कि इस तरह के कार्यक्रम युवा वर्ग को प्रेरणा देते है। प्रमुख समाजसेवी एवं माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष केदारमल भाला ने बताया कि समाजसेवियों के महत्वपूर्ण योगदान के लिये उनका सम्मान आवश्यक है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि योगगुरु महेन्द्र सिंह ने कहा कि युवा वर्ग को समाजसेवा मे आगे आना जरुरी है। सम्मान समारोह मे अपने क्षेत्र मे विशेष योगदान देने वाले पत्रकार विकास डाबरा, छवि अवस्थी, पुलिसकर्मी मनीष कुमार, राकेश चंद, नोरत मीना, धोली बाई एवं समाजसेवी चंद्रप्रकाश भारद्वाज, डॉ.रतेश गुप्ता, डॉ.माला कैलाश, वीना चौहान, दौलत शर्मा, निर्मला सोनी, सरिता मीना, हर्षिका भातरा, अनीस फैलीक्स, प्रो.अशोक कुमार, डॉ.रश्मि गर्ग, रेनू भारद्वाज, नीलम अग्रवाल, चरण सिंह, ईशा कोहली, रोली गुप्ता, शीला नाथ, आमिर खान, ममता गुप्ता, डॉ.इंदु चारण, सुधा शर्मा, स्वाति चावत समेत बड़ी संख्या मे समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।
3/related/default