रात भर बहीं श्याम भजनों की बयार

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): श्री श्याम स्नेह सेवा समिति ढ़ाढ़ा (सुदरपुरा) के तत्वाधान में शनिवार रात्रि को गांव के श्री नृसिंह मन्दिर प्रांगण में श्री श्याम बाबा का 24वाँ वार्षिकोत्सव एवं भंडारा आयोजित हुआ। नाडा धाम के महंत बिहारीदास महाराज ने द्वीप प्रज्जवलित करके जागरण का शुभारम्भ किया। गायक कलाकार रमेश जिंदल ने गणेश, हनुमान जी की वंदना सुनाकर पांडाल में उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं फूटा जोहड़ा के महंत बलराम दास ने आशीर्वचन देते हुये कहा कि जीवन का कुछ हिस्सा भगवान के भजनों में लगाना चाहिये। उन्होंने बताया कि पहले ऋषि मुनि भगवान की आराधना के लिये तपस्या यज्ञ किया करते हैं लेकिन सच्चे मन से भगवान के भजनों का गुणगान करने से भी भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। जागरण में गायक कलाकार हरिकिशन शर्मा, बीरबल सिंह साईवाड़, डीजे किंग गायक प्रकाश गुर्जर, कैलाश छैला, डांसर सिमरन, मन्नु तंवर, संगीता यादव, रामप्रकाश भड़ाणा सहित शिवानी म्यूजिकल गु्रप के कलाकारों ने श्याम भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर दूर दराज से आये श्याम मंडल अध्यक्षों, भामाशाहों एवं श्याम भक्तों का समिति की ओर से दुपट्टा एवं श्याम बाबा का चित्र भेंटकर सम्मान किया गया। इस दौरान श्याम बाबा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर समिति के विनोद कौशिक, गुलाब सिंह, जुगल सिंह, गोपाल शर्मा, नगेंद्र सिंह, शिवपाल सिंह, विजेंद्र जांगिड़, सुभाष जांगिड़, कप्तान सिंह, धर्मसिंह शेखावत, बलबीर सिंह सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!