कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा एक लाख किमी लम्बी रेजांगला पवित्र अस्थि राज कलश यात्रा करने का निश्चय किया गया है, जो विश्व की सबसे लम्बी यात्रा होगी। पिछले दो सालों से प्रयासरत रेजांगला पवित्र अस्थि राज कलश यात्रा को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने 2025 में पूर्ण हुये अपने शताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत अब एक वर्ष के लिए शुरू करने का निश्चय किया है। प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वप्न कुमार घोष, शताब्दी वर्ष समारोह समिति के चेयरमैन सत्यप्रकाश सिंह व यात्रा के संयोजक महासचिव दिनेश यादव कोटा के नेतृत्व में अस्थि राज कलश यात्रा में रेजांगला की पवित्र मिट्टी को कलश में एक वर्ष के लिए पूरे भारतवर्ष में घुमाया जायेगा। यह यात्रा एक लाख किमी से अधिक की दूरी तय करती हुई विश्व की सबसे लम्बी यात्रा के रूप में जानी जाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनायेगी और सरकार के सामने अपने हक, अधिकार व देश पर बलिदान होने का हक जताते हुए अहीर रेजिमेंट की मांग पुरजोर तरीके से रखेगी। राष्ट्रीय संयोजक दिनेश यादव ने यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी प्रदेशों के संयोजक नियुक्त कर दिए हैं। राजस्थान प्रदेश संयोजक यादव महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव को बनाया गया है। देश प्रदेश के प्रत्येक यादव को अहीर रेजिमेंट आंदोलन से जोड़ते हुए प्रभावी संचालन किया जायेगा। गौरतलब है कि 18 नवम्बर 1962 को भारत के लद्दाख में चीनी आक्रमण का चार्ली कम्पनी, जो एक अहीर कम्पनी थी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 130 अहीर सैनिकों द्वारा चीनी आक्रमण का अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए मुकाबला किया था। जहां 110 जांबाज अहीर सैनिकों ने शहादत देते हुए न केवल 1300 चीनी सैनिकों को मार गिराया था बल्कि चुशूल एयरपोर्ट को भी बचाया था। 18 हजार फीट दूरी से प्लेन से लाने व अहीर सैनिकों का अदम्य साहस और वीरता का प्रमाण विश्व विख्यात है। इस कलश यात्रा में रेजांगला, चुशूल घाटी से लायी गई पवित्र मिट्टी को कलश में भरकर देश के प्रत्येक राज्य के हरेक जिलों के कौने कौने तक पहुंचाया जायेगा।
गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर सरकार के ध्यान में लायेगी अहीर रेजिमेंट की मांग
By -
March 16, 2025
0
Tags: