अलवर (मनीष अरोड़ा): पंजाबी समाज का होली मिलन समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लट्ठमार होली और रंग गुलाल की बजाय इत्र और फूलों से खेली गई होली रही। पंजाबी समाज की सभी संस्थाओं की ओर से संयुक्त रूप से होली मिलन समारोह मनाया गया। इस होली मिलन समारोह में भगवान श्रीकृष्ण की रास लीला के भजन सहित लट्ठमार होली खेली गई। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे से इत्र और फूलों से होली खेली। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम में समाज के जिले भर से गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर विजय पंजनानी के भजनों से वातावरण अध्यात्ममय हो गया। कार्यक्रम के संयोजक सौरभ कालरा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज की सभी संस्थाओं को एक जाजम पर एक साथ मिलकर होली मिलन समारोह मनाना था। वहीं समाज के राजू धवन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंचाई विभाग से अधीक्षण अभियंता संजय खत्री, जलदाय विभाग के एसई कमल नारंग, यूआईटी के अधीक्षण अभियंता अशोक मदान, राजस्थान पत्रिका अलवर के संपादक हरमिंदर लूथरा, विद्युत विभाग से शशि अरोड़ा और जिला रसद अधिकारी विनोद जुनेजा थे। इस अवसर पर पंजाबी समाज की समस्त संस्थाओं के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। इनमें कुलदीप कालरा, केएल अरोड़ा, प्रेम गांधी, दीवान चंद सेतिया, और पंकज मल्होत्रा, अमित छाबड़ा, श्याम लाल खत्री है। इस अवसर पर समाज के वयोवृद्ध समाजसेवियों को सम्मानित किया, जिनमें दौलत राम हजरती, चरण जीत सुनेजा ओर राजा राम सोनी सहित कई थे। कार्यक्रम का संचालन संजय दरगन ओर सौरभ कालरा ने किया। कार्यक्रम में ढोल की थाप पर लोगो ने खूब डांस किया। कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान और स्वागत करने वाले में अमित छाबड़ा, राजू धवन थे।
3/related/default