जयपुर : नाहरगढ रोड मनीहारी बाजार व्यापार मंडल की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बाल मुक़न्दाचार्य और जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेश सैनी ने शपथ दिलाई। नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष मिन्तर सिहं राजावत, महामंत्री श्याम सुन्दर लश्करी, कोषाध्यक्ष अमित शर्मा, मुख्य आजीवन संरक्षक टीकम चंद जैन, संस्थापक हेमन दास मंगतानी, उपाध्यक्ष विनोद भगतानी, योगेश शर्मा, मंडल सलाहकार मुकेश सारस्वत, संयुक्त सचिव मोहम्मद रमज़ान, भगवान दास रामचन्दानी, संगठन मंत्री सुनील जोशी, प्रेस प्रवक्ता दिनेश शर्मा, मंच संचालन एवं प्रवक्ता विनय शुक्ला, सांस्कृतिक मंत्री बंशी भगवानी, प्रचार मंत्री हरबंस सिंह, कमलेश योगी एवं कार्यकारिणी सदस्य गोरव जैन, प्रदीप मुलानी ने समस्त व्यापारीयो की उपस्थिति में शपथ ली। अन्य व्यापार मण्डलो के पधारे हुये अतीथीयो का भी सम्मान किया।
3/related/default