अलवर : विधानसभा में गुरुवार रात को मुंडावर विधायक ललित यादव ने नीमराना में अपर जिला एवं सेशन न्यायलय (एडीजे कोर्ट) और बहरोड़ में जिला एवं सत्र न्यायालय (डीजे कोर्ट) खोलने की मांग रखी। विधायक ललित यादव ने कहा कि नीमराना के लिए बहरोड़ में एडीजे 2 कार्यालय सिर्फ नीमराना के कार्य क्षेत्र को देखता है, इसलिए सरकार को बहरोड़ आने वाले 70 किमी दूर के व्यक्ति के कष्ट पर ध्यान रखकर इस कार्यालय को या तो नीमराना शिफ्ट कर दिया जाए या फिर नीमराना में अलग से एडीजे कोर्ट खोला जाए। विधायक ने कहा कि नीमराना उपखण्ड पर ग्राम न्यायालय, सिविल न्यायालय खुलवाने को लेकर लंबे समय से वकीलों का वहां धरना चल रहा है, मैं अवगत करवाना चाहता हूं कि नीमराना उपखंड पर वर्तमान में ग्राम मजिस्ट्रेट न्यायालय संचालित हैं और वहां नीमराना क्षेत्र में करीब 84 गांव आते हैं।जिसमें हर वर्ष 2000 प्रथम सूचना रिपोर्ट सिविल न्यायालय फौजदारी प्रकरणों की संख्या 25 00 है, जिनके लिए एडीजी संख्या दो बहरोड विचरण करते हैं, जिनका क्षेत्राधिकार नीमराना है। ऐसी स्थिति में नीमराना में जिला एवं सेशन न्यायालय खोला जाना न्याय संगत है, जिससे आमजन अधिवक्ताओं को इससे लाभ मिलेगा।
मुंडावर विधायक ललित यादव ने नीमराना में एडीजे कोर्ट खोलने व बहरोड में डीजे कोर्ट खोलने की मांग विधानसभा में उठाई
By -
March 09, 2025
0
Tags: