श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारु): उपखंड मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास वार्ड नंबर 32 मे आशीर्वाद बालाजी मंदिर में व्यास पीठ पर विचार मान सनमुखदास जी रामस्नेही जी ने बहुत ही मधुर वाणी मे कथा सुनाई गई। आशीर्वाद बालाजी ट्रस्ट के जगदीश प्रसाद गुरावा ने बताया कि आज कृष्ण जन्म उत्सव पर भागवत कथा में दूर दूर से श्रोताओं ने आकर कथा श्रवण कर आनन्द लिया। जैसे ही कृष्ण जी का जन्म हुआ, पंडाल खुशियो से भर गया। हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की आदि जयघोष किया गया।। श्रीमद्भागवत कथा प्रतिदिन एक बजे से साढ़े चार बजे तक आशीर्वाद बालाजी मंदिर मे हो रही है। आयोजनकर्ता आशीर्वाद बालाजी सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने बहुत ही अच्छी व्यवस्था कर रखी है। आयोजन कर्ताओं ने आशीर्वाद बालाजी का बहुत ही भव्य मंदिर बनवाया है, जहां पर प्रतिदिन श्रद्धालु आकर दर्शन करते हैं।
श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया, भक्तों की हुई भारी भीड़
By -
March 09, 2025
0
Tags: