कोटपूतली : कस्बे के डाबला रोड़ स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों ईकाईयों के तत्वाधान में शुक्रवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढकऱ भाग लिया। शिविर के प्रारम्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। शिविर में स्वयंसेविकाओं ने स्वच्छता में योगदान दिया। प्राचार्य प्रो.डॉ.आर.पी.गुर्जर ने बौद्धिक सत्र में स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुये कहा कि श्रमदान तथा स्वावलंबन का पारस्परिक संबंध है। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को संदेश देते हुये कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता हमारे व्यवहार में प्रकट होनी चाहिये। एनएसएस संयोजक डॉ.जेआर गुर्जर ने कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रत्येक गतिविधि में बढ़-चढकऱ भाग लिया। इस दौरान प्रतिभा पोसवाल, प्रिया खंगरावत समेत महाविधालय स्टॉफ व स्वयंसेविकायें मौजूद रही।
3/related/default