कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती ग्राम भैंसलाना के प्राचीन शिव मंदिर से शुक्रवार को श्री श्याम शक्ति मण्डल भैंसलाना की 33वीं निशान पद यात्रा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ रवाना हुई। पं.राजेश शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई। पदयात्री श्री श्याम बाबा की झांकी रथ के साथ खाटू नरेश के जयकारों और डीजे पर भजनों पर गुलाल उड़ाते नाचते गाते हुये रवाना हुये। पद यात्रियों द्वारा मंदिर प्रांगण से पूरे गाँव में गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। श्याम प्रेमी धर्मसिंह भैंसलाना ने बताया कि मण्डल द्वारा यात्रियों के लिये रास्ते में भोजन, पानी, विश्राम की व्यवस्था की गई है। पदयात्रियों का प्रथम पड़ाव ठाकुर जी मंदिर सांवलपुरा मंढ़ा, दूसरे दिन हनुमान मंदिर नाथूसर, तीसरे दिन पद यात्री श्री श्याम खाटू धाम में निशान चढ़ायेगें। इस दौरान रामसिंह शेखावत, दिलीप सिंह डीलर, सोहन लाल यादव, रामावतार सिंह शेखावत, शंकर सिंह शेखावत, शिंभू सांपला, महेंद्र सिंह, हेमराज सिंह, राजवीर सिंह, सुभाष योगी, विक्रम सिंह, निर्मल शेखावत, गिरधारी लाल यादव, बजरंग सिंह, अरविन्द जांगिड़, शक्ति सिंह, प्रेम सिंह, लक्खू सिंह, पिंटू सिंह, रिंकू सिंह, बजरंग सिंह, सुरेंद्र योगी, मदन यादव, कृष्ण यादव, गिरिराज स्वामी, नवीन सिंह, राहुल सिंह, झाबर सिंह, देशराज सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे।
3/related/default