बहरोड ): पंचायत समिति बहरोड के ग्राम बसई में पंचायत समिति प्रधान कोटे से 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित डॉ.भीमराव अंबेडकर भवन का उद्घाटन श्रीमती सरोज बस्तीराम यादव प्रधान पंचायत समिति बहरोड के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहित यादव अलवर क्रिकेट संगठन ने की। उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती मीनाक्षी कृष्ण कुमार मीणा सरपंच ग्राम पंचायत बसई ने किया। इस अवसर पर सरपंच जोगेंद्र यादव, वेद कृष्णा सरपंच, जगराम प्रजापत, डॉ.जयपाल सिंह, सरपंच सोताज सिंह, सरपंच सुरेश चंद्र भेड़ी, नगर पालिका पार्षद अमर सिंह पंच, सुनील कुमार, रोहतास पार्षद, तेज सिंह यादव, दिल्ली पंच , सत्यनारायण यादव, ओम प्रकाश मास्टर, परमानंद मेघवाल, भामाशाह जगमाल सिंह बुढ़वाल, महेश सेन, रोहतास गुर्जर, सुनील यादव इत्यादि सैकड़ो ग्रामीण, महिलाएं, युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बस्तीराम यादव एडवोकेट ने स्वतंत्रता सेनानी मत्स्य के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बाबू शोभाराम जी की स्मृति में पंचायत समिति प्रधान कोटे से 10 लाख रुपए की लागत से स्वतंत्रता सेनानी बाबू शोभाराम सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की तथा
महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं सहित बधाई दी l