विश्व हिंदू परिषद के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन

AYUSH ANTIMA
By -
0

झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): विश्व हिंदू परिषद् की दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के समापन समारोह मे केशव आदर्श बालिका विद्या मंदिर में संत मोहनदास जी के संत सानिध्य एवं प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख देवीसहाय के मुख्य आतिथ्य व जिला अध्यक्ष विनोद सिंघानिया की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुए। विहिप धर्मप्रसार प्रांत प्रमुख सीएम भार्गव मे अपने उद्बोधन मे बताया कि मां भारती ने आक्रमणकारी यवन, हूण, कुषाण सबको समा लिया, परंतु आठवीं शताब्दी के प्रारंभ मे सिंध पर हुए मोहम्मद बिन कासिम के आक्रमण एवं अपने ही लोगों के विश्वासघात के कारण सिंधुपति राजा दाहिरसेन की पराजय के बाद देश मे धर्मांतरण प्रारंभ हुआ, जो आजादी के बाद तुष्टिकरण की नीति के कारण तीव्र गति से हुआ, जिसके कारण जनसंख्या असंतुलन बढ़ता गया। जो वर्तमान मे रोहिंग्या व बंग्लादेशी घुसपैठियों एवं ईसाई मिशनरियों की गतिविधियों के कारण विकराल रूप ले चुका है। धर्मांतरण पर अंकुश लगाने एवं परावर्तन के लिए हमें कुटुम्ब प्रबोधन एवं सेवा कार्यों के माध्यम से समाज को जागृत करने के अभियान को प्रमुखता से करना चाहिए। इस अवसर पर नवलगढ प्रखण्ड मंत्री सुरेश कुमावत एवं सामाजिक समरता सह प्रमुख अजय रूथला को दायित्व दिया गया। इस अवसर पर जिला मंत्री जयराज जांगिड़, सह मंत्री मनोज सैनी, जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र केडिया, जिला सत्संग प्रमुख आनन्द भट्ट, जिला उपाध्यक्ष गिरधारी राठी, बजरंग दल जिला संयोजक सुशील प्रजापति, सह संयोजक राहुल जांगिड़, मातृशक्ति जिला सह संयोजिका संजू कंवर, दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजिका मोनिका जांगिड़, प्रान्त धर्म प्रसार टोली सदस्य योगेंद्र कुण्डलवाल, नगर अघ्यक्ष श्याम सुंदर पाटोदिया, नगर संयोजक पिंटू कुमावत, मिलन केंद्र प्रमुख सोनू कुमावत, अशोक सैनी, उदयपुरवाटी प्रखंड उपाध्यक्ष ब्रजलाल शर्मा, नवलगढ़ प्रखंड अध्यक्ष राममोहन सेकसरिया, सत्संग प्रमुख कृष्ण कुमार सेकसरिया, गुढ़ागौड़जी जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कुमावत, मलसीसर प्रखंड मंत्री विष्णुकान्त शास्त्री, बिसाउ प्रखण्ड सहमंत्री मनोज कुमार सैन, बगड ग्रामीण सह मंत्री कपिल शर्मा, व्यवस्थापक प्रान्त धर्माचार्य सह संपर्क प्रमुख रामानंद पाठक, अशोक प्रजापति, रोहन सैनी रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!