वीर शिरोमणि राणा सांगा का अपमान करने वाले सांसद रामजीलाल सुमन को बर्खास्त किया जाए: खाचरियावास

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर (संजय त्रिवेदी): पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा में अपना संपूर्ण जीवन अर्पण करने वाले अदम्य साहस, वीरता, त्याग, स्वाभिमान, शौर्य और बलिदान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा सांगा के संबंध में सांसद रामजीलाल सुमन ने अमर्यादित टिप्पणी करके पूरे देश का अपमान किया है। देश और धर्म की रक्षा की खातिर अपना सब कुछ दाव पर लगाने वाले राणा सांगा भारतीय इतिहास की धरोहर है। भाजपा सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि तुरंत प्रभाव से सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता समाप्त करने के लिए सदन में प्रस्ताव लेकर आए। खाचरियावास ने कहा कि महाराणा प्रताप और राणा सांगा के नाम पर भाजपा राजनीतिक फायदा तो उठाना चाहती है लेकिन देश, धर्म और महापुरुषों का अपमान करने वाले सांसदों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करना चाहती, यदि आज सांसद रामजीलाल सुमन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तो भविष्य में कोई भी नेता महापुरुष और धर्म को लेकर भड़काऊ बयान देने से डरेगा। खाचरियावास ने कहा कि देश में डबल इंजन की सरकार है, इस सरकार को राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए धार्मिक टकराव के बयानों को बढ़ावा देने में बड़ा मजा आता है। अब यदि भाजपा सांसद रामजीलाल सुमन के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती है और संसद में बिल लाकर इस तरह के बयानों को रोकने के लिए सख्त कदम नहीं उठाती है तो स्पष्ट है कि भाजपा ऐसे मुद्दों पर सिर्फ घड़ियाल आंसू बहाती है, उसे देश, धर्म और महापुरुषों के सम्मान से कोई लेना-देना नहीं है। खाचरियावास ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा सांगा को किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है, वह देश, धर्म, स्वाभिमान, शौर्य और भारत की कभी न मिटाने वाली संस्कृति है और इतिहास के गौरव स्तंभ थे और हमेशा रहेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!