अलवर (मनीष अरोड़ा): विधायक रमेश खींची ने जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया। जनसुनवाई के दौरान निकाय चुनाव करीब होने के चलते परिसीमन का मुद्दा चर्चा में रहा। क्षेत्र से आए विभिन्न ग्रामीणों ने अपनी-अपनी बात परिसीमन के पक्ष में और विपक्ष में रखी और क्षेत्रीय विधायक को परिसीमन के बारे में सुझाव भी दिए। संभवतः खेड़ली और भनोखर में पंचायत समिति बनने की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान में केवल कठूमर पंचायत समिति है, जिसमें 46 ग्राम पंचायत है। संभवतः 15 से 20 से नयी ग्राम पंचायत नये परिसीमन के तहत बनाई जा सकती है। इसके साथ ही विधायक रमेश खींची ने सड़क, पानी, बिजली तथा अन्य विकास कार्यों को लेकर भी जनसुनवाई की, ग्रामीण ने अपने विभिन्न क्षेत्रों में बिजली पानी और अन्य समस्याओं के बारे में क्षेत्रीय विधायक को अवगत करवाया। क्षेत्रीय विधायक रमेश खींची ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सबसे अधिक समस्या और सुझाव पर इसी मांग को लेकर उनके समक्ष आए, वहीं बिजली पानी और अन्य समस्याओं को लेकर भी क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याओं को बताया। विधायक ने कहा कि शीघ्र समस्याओं का निस्तारण करवाया जाएगा। विधायक रमेश खींची ने मौके पर ही कुछ प्रकरणों के निस्तारण हेतु अधिकारियों से बात की।
जनसुनवाई के दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं तथा ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने जनसुनवाई में हिस्सा लिया।