अलवर (मनीष अरोडा़): ऐसा माना जाता है कि रिश्ते भगवान ऊपर से बनाकर भेजते हैं लेकिन धरती पर भी ईश्वर किसी ना किसी को माध्यम बनाकर मेल मिलाने के लिए भेजता है। ऐसा ही पिछले कई वर्षों से अलवर की पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी युवक-युवती परिचय सम्मेलन के माध्यम से रिश्ते करवाने का कार्य करती आ रही है। रविवार को कार्यालय श्री हीरानंद आईटीआई में 18वें पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन अध्यक्ष दीवान चंद सेतिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें अलवर, जयपुर, बीकानेर, रेवाड़ी एवं दिल्ली, गुरुग्राम के रजिस्ट्रेशन हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल से खैरथल समाज के अध्यक्ष कपिल शर्मा, अलवर समाज के गणमान्य व्यक्ति सतीश भाटिया, दौलत राम हजरती, प्रेम गांधी, राकेश अरोड़ा, हरमीत सिंह मेहंदीरता, अध्यक्ष दीवान चंद सेतिया, महासचिव राधा कृष्ण अरोड़ा, उपाध्यक्ष राधेश्याम आहूजा, वैवाहिक प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.रमेश गुल्यानी ने किया। इस कार्यक्रम में 240 रिश्ते पुराने एवं 15 नए रिश्ते रजिस्ट्रेशन किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष दीवान चंद सेतिया, उपाध्यक्ष राधे श्याम आहूजा, शहर अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, महासचिव राधा कृष्ण अरोड़ा, जीएल भाटिया, भारत कपूर कोषाध्यक्ष, प्रमोद गाबा, हरीश तनेजा, जगदीश, संजीव कालरा, मदन अरोड़ा, रोहितास अरोड़ा, डॉ.राजेन्द्र अरोड़ा एवं महिला अध्यक्ष उमा भाटिया, सचिव सुषमा सेतिया, नीलू कपूर, सीमा अरोड़ा, रजनी तनेजा, मंजू अरोड़ा आदि सदस्यों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। मंच संचालन सुरेश नागपाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी ने सभी आए हुए मेहमानों एवं सदस्यों का धन्यवाद कर इस कार्यक्रम का समापन किया। अंत में शहीदी दिवस पर 2 मिनट का मौन भी रखा गया ।