निवाई (लालचंद सैनी): इसे दुस्साहस कहे या मिली भगत, कारण कुछ भी हो लेकिन इससे गठिया निर्माण की पोल जरूर खुल जाती है। ग्राम पंचायत बहड के खेड़ा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की चार दिवारी का निर्माण कार्य 10 लाख रुपए की लागत से करवाया जा रहा है, दीवार का निर्माण कार्य मै.शिवराज कॉन्ट्रेक्टर के द्वारा करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बजरी की जगह बुढे का उपयोग किया जा रहा है, जिसकी शिकायत फोन के द्वारा विधायक महोदय से भी की गई है, उन्होंने काम रुकवा दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि घटिया निर्माण की जांच करवाई जाएगी, क्षेत्र में कोई भी घटिया काम नहीं होने दिए जाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से घटिया निर्माण करवाया जा रहा है, उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बाद भी सरपंच एवं सचिव द्वारा घटिया निर्माण कार्य को बदस्तूर करवाया जा रहा है। ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, इससे इनकी भी मिली भगत का अंदेशा जाहिर होता है। विधायक प्रतिनिधि ऋषि लाल जाट, मोहन लाल जाट, रामावतार जाट, गोपाल जाट सहित अन्य ग्रामीणों ने मौके पर जाकर काम को रुकवा दिया गया है। सरपंच ने बताया कि दीवार का कार्य अभी बंद है। ग्रामीणों ने बताया कि वहां काम कर रही लेबर का कहना है कि हमारे को तो ठेकेदार ने ही बूढ़े के लिए बोल रखा है, जो ठेकेदार द्वारा बोला जाता है, हम उसका ही उपयोग करते हैं। सरपंच बृजमोहन का कहना है कि बूढ़ा तो खेल मैदान के लिए डलवाया गया है, अभी वहां कोई कार्य नहीं हो रहा है, मैं करीब एक माह पूर्व गया था, इसके बाद में निरीक्षण करने नहीं गया, मैं शादी विवाह में व्यस्त हो गया था। एईएन गोट लाल मीणा का कहना है कि लेबर द्वारा स्वीकार कर लिया गया है कि बजरी की जगह बूढ़े का उपयोग किया जा रहा है, मैंने पूर्व में भी जाकर काम को रुकवाया था और बजरी का उपयोग करने के लिए हिदायत दी गई थी। मेरे पास भी शिकायत आई है, मैंने फोन के माध्यम से कार्य को बंद करवा दिया है, दोबारा से दीवार का निरीक्षण किया जाएगा।
3/related/default