जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसकेआईटी) का डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन समारोह मंगलवार को आयोजित हुआ। जिसमें 2024 बैच के बीटेक, एमटेक और एमबीए के 856 स्टूडेंट को डिग्री प्रदान की गई, जिनमें 21 छात्रों ने प्रदेशभर में प्रथम 10 छात्रों में स्थान बनाया। इस बैच में अपने इंजिनीयरींग ब्रांच में प्रदेशभर में प्रथम स्थान आयुषी शर्मा, गोल्ड मेडल व द्वितीय स्थान कोमल कंवर कोरावत, तनीषा चौधरी व हर्ष तंवर सिल्वर मेडल हासिल करने वाले स्टूडेंट्स ने भी डिग्री प्राप्त की। आयोजन से पूर्व कॉलेज परिसर में स्टूडेंट्स पुरानी यादों को ताजा करते नजर आए एवं पुराने दोस्तों से गर्मजोशी से मिलते दिखे। कॉलेज निदेशक जयपाल मील ने स्टूडेंट्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह में कॉलेज के चीफ पैट्रन राजाराम मील, चेयरमैन सुरजाराम मील , प्रिंसिपल प्रो.रमेश कुमार पचार, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डॉ.एसएल सुराणा, डीन डॉ.आरके जैन एवं कोर्डिनेटर डॉ.नवल किशोर जांगिड आदि मौजूद थे।
3/related/default