पाली (श्रीराम इंदौरिया): एमआईटीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, जाडन द्वारा बेहतर शिक्षा के साथ विद्यार्थियों की टेक्निकल और मैनेजमेंट स्किल्स को डवलप करने इवेंट विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने और उचित मंच देने के उद्देश्य से 25 से 27 मार्च तक तीन दिवसीय महोत्सव “जेस्ट-2025” का आयोजन करने जा रहा है। विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल को निखारने हेतु एमआईटीएस की यह पहल है, जिसमें कई प्रतियोगिताए उनके प्रतिभागी और असंख्य आयोजन होंगे। यह आयोजन तीन भागों में विभाजित है, जिसमें प्रथम दिवस वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन एवं द्वितीय दिवस गुल्ली क्रिकेट, फेमलेस कुकिंग, बीजीएमआई, ट्रेजर हंट, थ्री लेग बलून रेस, बारात डांस तृतीय दिवस म्यूजिकल चेयर, सिंगिंग, डांस, फैशन शो, एवार्ड सेरेमनी और डीजी नाईट का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों छात्रों को मंच पर आने का मौका मिलेगा। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए एमआईटीएस के निदेशक ने इस उत्कृष्ट कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन टीम और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का हिस्सा बनना हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। इस आयोजन से निसंदेह विद्यार्थियों को लाभ होगा। इस आयोजन में विभिन्न विषयों की विस्तृत श्रृंखला पर आकर्षक सत्र, इंटरेक्टिव चर्चा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रदान की जाएगी जो कि विद्यार्थियों के उत्साह का संचार करेगी। “जेस्ट-2025” एक सांस्कृतिक महोत्सव है जो छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करता हैं। यह महोत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करेगा। ज्ञातव्य है की छात्रों की अनुसंधान, अन्वेषण क्षमताओं को विकसित करने और प्रतिभाओं को मंच मुहैया कराने के लिए एमआईटीएस द्वारा टेक्नो सोशल फेस्ट “जेस्ट-2025” का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
जेस्ट विद्यार्थियों के व्यक्तिगत एवं सामाजिक कौशल को विकसित करने का मंच: निदेशक, एमआईटीएस
By -
March 26, 2025
0
Tags: