जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): गुलाबी नगरी के प्रतिभाशाली कोरियोग्राफर्स रोहित शर्मा, सीमा सेठी, सोनू कुमावत और रानी सूरत में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए ऐतिहासिक 'घूमर' प्रस्तुति की तैयारी कराने जा रहे हैं। यह भव्य आयोजन भारतीय संस्कृति और राजस्थानी नृत्य की गरिमा को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए किया जा रहा है। जयपुर से सूरत रवाना हो रही यह टीम सैकड़ों प्रतिभागियों को घूमर की उत्कृष्ट तकनीक और तालबद्ध प्रस्तुति के लिए प्रशिक्षण देगी। इस विश्व रिकॉर्ड प्रयास में हजारों लोग एक साथ पारंपरिक घूमर नृत्य करेंगे, जो राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति को नए आयाम तक ले जाएगा। कोरियोग्राफर रोहित शर्मा, सीमा सेठी ने बताया कि यह पल न केवल राजस्थानी कला प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे भारत के लिए भी ऐतिहासिक होगा। टीम के अन्य सदस्यों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जी-जान से तैयारी शुरू कर दी है। सूरत में होने वाला यह आयोजन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें जयपुर की यह टीम अपनी अहम भूमिका निभाएगी।
जयपुर के कोरियोग्राफर्स सूरत में गूंजाएंगे घूमर, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा ऐतिहासिक पल
By -
March 26, 2025
0
Tags: