आईएमए अलवर शाखा ने मनाया होली मिलन समारोह एवं जोनल मीटिंग मे दिए आवश्यक निर्देश

AYUSH ANTIMA
By -
0

अलवर (मनीष अरोडा़): आईएमए अलवर अध्यक्ष डॉ.एससी मित्तल ने बताया कि एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन झालानी हॉल सभागार में आयोजित किया गया। जिसमे राज.आईएमए नवीन प्रदेशाध्यक्ष डॉ.एमपी शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ.रजनीश शर्मा (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष), डॉ.पीसी गर्ग (प्रदेश महासचिव), डॉ.रूप सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष) आईएमए अलवर सचिव डॉ.विजय सिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष डॉ.दीपक श्रीवास्तव ने भाग लिया। प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.एमपी शर्मा ने बताया कि प्रदेश में ई इकाईयों में कितने सदस्य है तथा हर शहर में क्या क्या कार्य हो रहे है तथा नवीन कार्यकारिणी द्वारा आने वाले वर्ष मे क्या क्या कार्य किये जाने की योजना है, जिसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
आईएमए हाल, राजकीय राजीव गाँधी सामान्य चिकित्सालय कैंपस, अलवर में होली स्नेह मिलन समारोह एवं जोनल मीटिंग का आयोजन सांय 7 बजे किया गया। डॉ.मित्तल ने बताया कि दोनों कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि राज.आईएमए नवीन प्रदेशाध्यक्ष डॉ.एमपी शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. रजनीश शर्मा (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष), डॉ.पीसी गर्ग (प्रदेश महासचिव), डॉ.रूप सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष), डॉ.योगेन्द्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अलवर, डॉ.सुनील चौहान, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, अलवर, डॉ.महेश बैरवा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अलवर एवं विशेष अतिथि अमित मीणा, अग्निशमन अधिकारी, अलवर तथा शाखा अध्यक्ष व टीम भिवाड़ी, बहरोड़, कोटपूतली भरतपुर, बांदीकुई धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर थे। आईएमए अलवर सचिव डॉ.विजय सिंह चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ चन्दन, तिलक एवं फूलो की होली द्वारा पानी बचाव का सन्देश देने के पश्चात अतिथियों द्वारा गणेश जी की मूर्ति पर दीप प्रज्वलन करके माला पहनाकर किया गया। स्वागत उद्बोधन में आईएमए अलवर अध्यक्ष डॉ.एससी मित्तल ने सभी को होली की बधाई देते हुए सभी के मंगल एवं सुखी जीवन की कामना की, साथ ही सभी पधारे हुए अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद प्रेषित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष डॉ.एमपी शर्मा, डॉ.रजनीश शर्मा, डॉ.पीसीगर्ग, डॉ.रूप सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया कि इतने कीमती समय में से वक़्त निकालकर अलवर शाखा को समय दिया।
जोनल मीटिंग के अंतर्गत मेडीकल संवाद व समस्या समाधान पर चर्चा की गयी, उसके बाद रात्रि 8 से मातादीन एण्ड पार्टी द्वारा राजस्थानी फ़ोक डांस की प्रस्तुति की गयी, जिसको सभी ने काफी सराहा।
सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा इस मौके पर डॉ.विजय पाल यादव को हाल ही में सेना अध्यक्ष जनरल द्वारा उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मान दिया गया था. इस उपलक्ष में आईएमए अलवर शाखा द्वारा भी प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आईएमए के सभी सदस्यों का रात्रि सुरुचिपूर्ण भोजन कार्यक्रम अंत में किया गया। मंच संचालन डॉ.कुमुद गुप्ता द्वारा किया गया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!