बहरोड़: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अलवर में आयोजित एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिले में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। अलवर के एक निजी मोटेल में आयोजित राजस्थान ऑब्सगायनी कॉनक्लेव 2025 के इस कार्यक्रम में बहरोड़ से डॉ.सविता गोस्वामी को दिव्यांग सशक्तिकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए एवं कदम्ब फाउंडेशन, बहरोड़ की डायरेक्टर शिल्पा अग्रवाल (समाज सेविका) को निराश्रित सेवा, कन्यादान, पौधारोपण, रोजगार हेतु शिक्षा व नारी सशक्तिकरण इत्यादि में उत्कृष्ट कार्यों में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें अलवर ऑब्सट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी, अलवर के अध्यक्ष डॉ.मिथलेश गर्ग, सचिव डॉ.चित्रा गुप्ता, डॉ.स्नेह, डॉ.रिचा, डॉ.राधिका, डॉ.सरोज, डॉ.देवयानी, डॉ.आभा, डॉ.नीलम मौजूद रहे।
3/related/default