श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं गांधीवादी विचारक स्व.भूराराम सेरडिया की 23वीं पुण्यतिथि पर 9 मार्च को खादी समिति भवन श्रीडूंगरगढ़ में श्रद्धांजलि सभा रखी गई, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर सेरडिया को श्रद्धांजलि दी गई। सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी तुलछीराम चोरडिय़ा ने कहा कि सेरडिया समाज के बहुत बड़े व्यक्तित्व थे, उन्होंने गांधीवादी विचारधारा के साथ लोककल्याण की भावना से रचनात्मक कार्यो में समाज एवं राष्ट्रहित में बड़ा योगदान दिया। ऐसे महान व्यक्तित्व के कार्य एवं निःस्वार्थ सेवाएं हम सब के लिए अनुकरणीय है। खादी समिति के मुख्य ट्रस्टी एवं साहित्यकार श्याम महर्षि ने सेरडिया द्वारा खादी जगत को दी गई सेवाओं को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि खादी स्वतंत्रता आन्दोलन की जनक एवं एक विचारधारा रही है, इसे जीवित रखना चुनोतिपूर्ण हो रहा है। युवाओं को इसे बचाने हेतु आगे आना होगा। खादी समिति के मंत्री ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि इस संस्था के संस्थापक सदस्य सेरडिया जी ने हमेशा निःस्वार्थ भाव से खादी जगत को अपनी सेवाएं एवं आमजन के विकास हेतु संस्था को सवा तीन बीघा भूमि दान में दी। गांधी ने देश मे आत्मनिर्भता लाने एवं आमजन को तन ढकने के लिए खादी का आन्दोलन चलाया, जिसे आगे बढ़ाते हुए इस क्षेत्र में सेरडिया जी गांधीवादी विचारधारा के साथ सर्वोदय समाज के विकास हेतु आजीवन संघर्षरत रहे। श्रद्धांजलि सभा में युवा शक्ति को प्रोत्साहन हेतु संस्था द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान एवं निबन्ध प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साहित्यकार भंवरलाल भोजक, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, थानमल भाटी, जिज्ञासु सिद्ध ने भावी पीढ़ी के लिए सेरडिया जी की संघर्ष एवं त्याग भावना को अनुकरणीय बताते हुए आमजन एवं युवाओं को खादी विचारधारा अपनाने का आह्वान किया। श्रद्धांजलि सभा मे समाजसेवी ओमप्रकाश राठी, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मणराम जाखड़, भीखराज जाखड़, शुभकरण पारीक, छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू, जगदीश स्वामी, शंकर लाल जाखड़, कुम्भाराम घिंटाला, एसएम जैन, देवाराम सायच, रामनिवास महिया, गोपाल खिलेरी, ओमनाथ सिद्ध, प्यारेलाल ढुकिया, रामकिशन गावड़िया, श्रवण सिंह राजपुरोहित, भगवानाराम महिया, गोपीराम नेण, सादिराम सेरडिया, मोहन लाल गोदारा, हरिदास स्वामी, शिव पुरोहित, हरलाल भाम्भू, रामलाल हरडू, हरिराम पूनियां, मालाराम सेरडिया, ओमप्रकाश जाखड़, सीताराम सेरडिया, दीनदयाल जाखड़, लूणाराम ज्याणी सहित युवाओं एवं महिलाओं ने सेरडिया को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। खादी समिति के मंत्री ओपी शर्मा एवं भूराराम सेरडिया मेमोरियल संस्थान के संस्थापक सुशील सेरडिया ने सभी का आभार प्रकट किया।
खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के पूर्वअध्यक्ष एवं गांधीवादी विचारक भूराराम सेरडिया की श्रद्धांजलि सभा में युवा प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
By -
March 09, 2025
0
Tags: