बजट घोषणा से खुश हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक का किया स्वागत

AYUSH ANTIMA
By -
0

निवाई ): भाजपा नटवाड़ा मंडल के कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने विधायक निवास पहुंचकर विधायक रामसहाय वर्मा का मंडल अध्यक्ष बद्री विजय के नेतृत्व में स्वागत किया। नटवाड़ा मंडल के महामंत्री आशाराम डोई ने बताया कि बजट सत्र में विधायक रामसहाय वर्मा के प्रयास ने निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र को कई सौगातें दी गई हैं। उन्होंने बताया कि गांव झिलाई से बहड तक जिला सीमा से वाया खिडग़ी बस्सी खेड़ा सडक़ का चौड़ाईकरण का बजट स्वीकृत किया गया है। संपूर्ण रोड का कार्य 23 करोड़ की लागत से होगा। स्वीकृति मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता और सैंकड़ों ग्रामवासियों ने निवाई में विधायक निवास पहुंचकर विधायक वर्मा का माला पहनाकर और साफा बंधवाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व वित्त मंत्री दीया कुमारी द्वारा निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए कई सौगातें दी हैं। कई वर्षों से ग्रामीणों की लगातार मांग थी। डबल इंजन की सरकार संपूर्ण प्रदेशभर में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। बजट सत्र में घोषणा के बाद निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बिना भेदभाव के सभी पार्टी के विधायकों को विकास के लिए समर्पित हैं। इस दौरान नटवाडा मंडल अध्यक्ष बद्री विजय, महामंत्री आशाराम डोई, हनुमान देगडा, रामेश्वर बेनीवाल, रामसहाय मीना, धर्मराज चौधरी, रामदयाल गुर्जर, ऋषिलाल चौधरी, लवराज सिंह, रामस्वरूप, राजेश चौधरी व जसराम मीणा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!