निवाई (लालचंद सैनी): राजकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की दो दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी का आयोजन रानी लक्ष्मी बाई कन्या महाविद्यालय में हुआ। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि उद्योगपति ओमप्रकाश गुप्ता व विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंजू मीणा ने दीप प्रज्वलित करके संगोष्ठी की शुरुआत की। इस अवसर पर संगोष्ठी के अध्यक्ष प्रधानाध्यापक पांचूराम बैरवा एवं सचिव कौसर सुल्ताना ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मीणा ने प्रधानाध्यापकों से शाला दर्पण से लेकर शिक्षा एवं विभाग के निर्देशों का समय पर पालन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुप्ता ने शिक्षक उन्नयन पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात विभिन्न वार्ताकारों ने नामांकन वृद्धि, ज्ञान संकल्प पोर्टल, विद्यालय विकास में एसएमसी की भूमिका पुस्तकालय व वाचनालय, यू डाइस एवं अपार आईडी, आत्मरक्षा, बालिका शिक्षा, प्राणायाम एवं योग व नई शिक्षा नीति पर विभिन्न लाभकारी योजनाओं का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर संगोष्ठी में कौशलेंद्र सिंह राजावत, अनुपमा तिवारी, माधुरी गौनावत, रामकिशोर माली, राम किशन गुर्जर व ओमप्रकाश गौतम सहित वार्ताकार उपस्थित रहे।
3/related/default