झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में श्री श्याम भक्त झूमते, गाते, गुलाल लगाते बाबा श्याम के जैकारे के साथ सोमवार को चतुर्थ श्री श्याम निशान पदयात्रा का आयोजन खैतानों का मोहल्ला स्थित श्री श्याम मंदिर झुंझुनू धाम बाबा के लिए किया गया। जिसमें बाबा के दरबार में पहुंचकर बाबा के चरणों में निशान अर्पण किये। रंग बिरंगे सजे—धजे निशान और साथ में फूलों की बारिश के बीच बाबा श्याम के भजनों पर झूमते हुए निशान पदयात्रा का आयोजन अद्भुत था। जानकारी देते हुए संस्था के मुख्य ट्रस्टी डॉ.डीएन तुलस्यान ने बताया कि चतुर्थ श्री श्याम निशान पदयात्रा में 31 निशान में एक निशान बालाजी का एवं कुछ छोटे निशान बच्चों के भी बाबा श्याम को चढायें गये। जिसमें केशरदेव देवकीनंदन तुलस्यान, कैलाश चंद्र सिंघानिया, विजय कुमार सुनील कुमार तुलस्यान, श्रवण कपिल केजडीवाल, सीए पवन केडिया, इन्द्रचन्द तुलस्यान, विजय विपिन राणासरिया एवं गुप्त श्याम भक्त सहित कुल आठ श्याम भक्तों की ओर से एक 211 ग्राम का चांदी का निशान भी बाबा श्याम को अर्पित किया गया। इससे पहले चुणा का चौक राणी सती रोड़ आशिर्वाद पैलेस स्थित आशिर्वाद बालाजी मन्दिर में सोमवार एकादशी प्रातः 9:15 बजे निशानों की पूजा अर्चना एवं बाबा श्याम की ज्योत पंडित महावीर प्रसाद शर्मा बिदासर वालों के आचार्यत्व में ली गयी। उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति श्री श्याम मंदिर झुन्झनू धाम खेतान मोहल्ला में बाबा श्याम के दरबार में श्याम भक्त सुशील श्रवण रिंगसिया एवं रघुनाथ प्रसाद पोद्दार की ओर से छप्पन भोग एवं फलों का प्रसाद भी लगाया गया। श्री श्याम निशान पदयात्रा को गरिमामय रूप से संपन्न करवाने में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, रोहिताश्व बंसल, सुनील तुलस्यान, आशीर्वाद पैलेस के परिवारजनों में केशर देव तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, केशव पंसारी, अरुण ढंढारिया, सुशील रिंगसिया, सौरभ रिंगसिया, अशोक अनुज गाड़िया, रोहित भगत, नवीन जालान, कालूराम तुलस्यान, इंदरचंद तुलस्यान, स्मित जालान, कृष्ण गोपाल चौधरी, दिलीप हंसासरिया, राकेश एवं मुकेश टेकड़ीवाल गणमान्य जन में विजय कुमार तुलस्यान, माधव तुलस्यान, कैलाश चंद्र सिंघानिया, रघुनाथ पोद्दार, अशोक तुलस्यान, एवं प्रमोद खंडेलिया सहित अन्य गणमान्य जन का सपरिवार सराहनीय योगदान रहा। विदित है कि श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था न केवल धार्मिक कार्यक्रमों में अपितु सामाजिक सरोकारों में भी अपनी अग्रणी भूमिका पिछले 5 वर्षों से लगातार निभा रहा है, जिसमें दानदाताओ के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों को कंबल एवं भोजन की थाली वितरण, सड़क सुरक्षा के अंतर्गत हेलमेट वितरण, सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वेटर, जूते, जुराब एवं पाठ्य सामग्री का वितरण प्रमुखता से किया जा रहा है।
कोरोना काल में दानदाताओ के सौजन्य से संस्था की ओर से मास्क, सैनिटाइजर, सैनिटाइजर स्टैंड एवं खाद्य सामग्री का वितरण बड़ी संख्या में किया गया, जिसके लिए संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान को झुंझुनू एकेडमी में आयोजित जीन्यूज़ के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में कैबिनेट मिनिस्टर द्वारा सम्मानित भी किया गया।