इस्कॉन मंदिर राजस्थान के रीजनल सेक्रेटरी पंचरत्न प्रभु जी ने आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा बहाई

AYUSH ANTIMA
By -
0

झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जय श्रील प्रभुपाद भगवान श्री कृष्ण की कृपा से हम सबके अपने श्री श्री राधा मदन गोपाल गौर हरि मंदिर (निर्माणाधीन) फौज का मौहल्ला झुंझुनू मे रविवार, 09 मार्च सांय 5.30 बजे इस्कॉन मंदिर झुंझुनू द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा बहाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य हरि भक्तों को आने वाली पीढ़ियों के लिए भविष्य में आध्यात्मिक रूप से बढ़ने का अवसर प्रदान करना था। जिसमें शहर के आध्यात्मिक उत्थान के लिए मार्गदर्शक श्रीमान पंचरत्न प्रभु जी, जो कि गौड़ीय वैष्णव सम्प्रदाय व गुरु शिष्य परम्परा से हैं और इस्कॉन मंदिर राजस्थान के रीजनल सेक्रेटरी (RSA) द्वारा उपस्थित सभी हरि भक्तों को अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ के बारे में जानकारी देते हुए व्यक्ति को सदमार्ग पर क्युं चलना चाहिए, जो कुछ भी होता है, वह सब भगवान श्री कृष्ण की इच्छा से एवं अच्छा ही होता है इत्यादि सारगर्भित बातें बताई। इस्कॉन मंदिर झुंझुनू के प्रबंधक नवीन कांति दास द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए प्रोजेक्टर पर व्रतचित्र के माध्यम से निर्माणाधीन इस्कॉन मंदिर की अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में 144 वर्षों के पश्चात महाकुंभ के शुभ अवसर पर हरि भक्तों के लिए बहुत ही आनंदित एवं गौरव का पल था, जब इस्कॉन के संस्थापक आचार्य अभय चरण भक्ति वेदांत श्रील प्रभुपाद को विश्व गुरु की उपाधि से विभूषित किया गया। उन्होंने बताया कि यह उपाधि आज तक किसी अन्य आध्यात्मिक व्यक्तित्व को नहीं दी गई है, जो श्रील प्रभुपाद जी की असाधारण उपलब्धियों का परिचायक है। इस अवसर पर श्रीमान पंचरत्न प्रभु जी द्वारा मंदिर निर्माण में सहयोगी रहे हरि भक्तों का माल्यार्पण के साथ स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भामाशाह पवन केजरीवाल, परमेश्वर हलवाई, डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं राजकुमार तुलस्यान सहित अन्य जन ने अपने उद्बोधन में झुंझुनू में बनने जा रहे इस्कॉन मंदिर के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे संस्था से जुड़े हैं और अपनी ओर से हर प्रकार का तन, मन, धन से सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर के हरि भक्त राधा मदन मोहन दास, डॉ.नवीन कांति दास, प्रमोद शर्मा प्रभु, सोमवीर प्रभु, श्री पवन केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, दामोदर प्रसाद अग्रवाल, श्रीमति अनिता पवन अग्रवाल गुढ्ढावाला, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, नारायण जालान, राजकुमार तुलस्यान, रघुनाथ पोद्दार, शिवचरण हलवाई एवं रूपेश तुलस्यान सहित अन्य हरिभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात सभी हरिभक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस्कॉन मंदिर के हरिभक्त राधा मदन मोहन दास एवं नवीन कांति दास ने बताया कि श्री श्री राधा मदनगोपाल गौर हरि मंदिर (निर्माणाधीन) में अभी तक प्रथम चरण का कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है, द्वितीय चरण निर्माणाधीन है, जिसके लिए सभी उदारमना दानदाता भामाशाहों से सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि नित्य सेवा हर व्यक्ति के लिए निस्वार्थ दान कार्यक्रम है, जो इस्कॉन झुंझुनू से जुड़े हैं या जुड़ने के इच्छुक है। सभी दान राशि का उपयोग श्री श्री राधा मदनगोपाल गौर हरि भोग, वैष्णव सेवा, प्रसाद वितरण, प्रचार कार्यक्रम, उत्सव आयोजन, मंदिर की देखभाल एवं मंदिर निर्माण के उपयोग में किया जाएगा। विदित है कि दुनिया के 169 देशों में 800 से अधिक मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र स्थापित होने के बाद अब इस्कॉन मंदिर व सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण कार्य शेखावाटी के झुंझुनू में तिवारी की बगीची, फौज का मौहल्ला, मोदियों की जाॅव में शेखावाटी के पहले इस्कॉन मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो कि दस करोड़ की लागत से तीन साल में बनकर तैयार होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!