महाकुंभ से सेवा कर लौटे संतों का किया स्वागत

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली ): श्री अवध बिहारी जी मंदिर के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री बालेश्वर दास जी महाराज प्रयागराज महाकुंभ में 45 दिन का सेवा शिविर कैंप पूर्ण कर वापस लौटे। प्रयागराज महाकुंभ में कैंप का आयोजन श्री गुरु कृपा श्री अवध बिहारी जी मंदिर कोटपूतली द्वारा संचालित किया गया। कोटपूतली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री मैथिलीशरण बंसल ने महामंडलेश्वर श्री बालेश्वर दास जी महाराज का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। समाजसेवी महेश मीणा द्वारा साधु संतों को माला पहनकर एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर समाजसेवी श्री अमरनाथ जी बंसल उपस्थित रहे। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार बंसल ने श्री अवध बिहारी जी मंदिर महंत श्री बालेश्वर दास जी महाराज एवं मंदिर पुजारी श्री नरहरि दास महाराज का माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। टीम के सदस्यों में हेमंत मोरिजावाला, राहुल मंगल, आशीष मित्तल, गिरवर शर्मा, अमित सैनी व टीम के अन्य लोग उपस्थित रहे। महामंडलेश्वर श्री बालेश्वर दास जी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की प्रयागराज महाकुंभ में बाहर से आये भक्तों के रहने की आवास की व्यवस्था के साथ-साथ दोनों समय के भोजन प्रसादी एवं नाश्ते की समुचित व्यवस्था की जाती थी। शिविर में कोटपूतली एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचे शिविर में अनवरत रूप से कथा एवं हवन पूजन का आनंद भक्तों ने उठाया। एकदिवसीय श्री रामोचन पूजन का भी आयोजन किया गया। भक्तों द्वारा भजनों का आनंद उठाते हुए शिविर में सेवा दी गई। सेवा शिविर कैंप में श्री बजरंग दास जी एवं श्री हरिदास जी महाराज ने व्यवस्थाएं संभाली। शिविर में श्री श्री 108 श्री जनार्दन दास जी महाराज, महंत श्री कमलदास जी महाराज पहाड़ी से, शनि महाराज, दीनदयालु दास जी महाराज एवं अन्य साधु संत उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!