जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोथान (SKIT) के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा 4 मार्च 2025 को "सतत व्यापार रणनीतियाँ और नवाचार" विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य प्रबंधन और अभियांत्रिकी के क्षेत्र में नवीन रणनीतियों को समझना और उद्योग विशेषज्ञों के अनुभवों से सीखना था। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ.ओना लाड़ीवाल द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। सेमिनार के समन्वयक डॉ.अतुल गुप्ता (डिप्टी हेड, प्रबंधन अध्ययन विभाग) रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजय सिंह (डायरेक्टर, स्किलवाला), कृष्ण कुमार विजय (सीनियर SEO स्पेशलिस्ट) और सुश्री जया सिंह नरूका (कंटेंट मार्केटर) रहे। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग, सतत विकास और नवाचार की बढ़ती भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
सेमिनार में प्रबंधन अध्ययन विभाग के संकाय सदस्य, छात्र और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक डॉ.जयपाल मील और निदेशक (अकादमिक) प्रो.एस.एल. सुराना ने इस आयोजन को छात्रों के व्यावसायिक और तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया। कार्यक्रम के अंत में सहायक प्रोफेसर तरुण शर्मा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।