कोटपूतली ): कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग व रोजगार सेवा निदेशालय की ओर से कस्बे के मौहल्ला बड़ाबास स्थित राजकीय आईटीआई में बुधवार, 05 मार्च को द्वितीय जिला स्तरीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 16 कम्पनियों द्वारा अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता (10वीं/12वीं/आई.टी.आई./डिप्लोमा/स्नातक/बी.टेक) रखने वाले युवाओं को नीमराणा, बहरोड़, बावल, भिवाड़ी, अलवर, नोएडा क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके लिये जिले की सभी तहसीलों (कोटपूतली, बहरोड़, नीमराणा, मांढ़ण, बानसूर, नारायणपुर, विराटनगर व पावटा) के वे बेरोजगार युवा जिन्होंने जिला रोजगार कार्यालय जयपुर अथवा अलवर में पंजीकरण करवाया हुआ है। इनके अलावा अन्य इच्छुक युवा भी रोजगार मेले में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार मेले में उपस्थिति के लिये बेरोजगार युवा गूगल लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। सहायक निदेेशक कुंतल कुमार सैनी ने बताया कि इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हंसराज पटेल होंगे। जबकि अध्यक्षता सभापति पुष्पा सैनी करेंगी।
3/related/default