कोटपूतली : सोमवार को बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर द्वारा कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पी.जी. में चयनित चिकित्सक डॉ.प्रमोद गुर्जर, डॉ.तनिषा गोयल, डॉ.पूजा, डॉ.नेहा यादव, डॉ.अश्विनी चौधरी, डॉ.दिव्या यादव, डॉ.भगत दायमा, डॉ.पूजा चौधरी, डॉ.मनिषा यादव, डॉ.वैशाली, डॉ.निशान्त, डॉ.सरोज, डॉ.अन्जू, डॉ.विजय यादव, डॉ.ओमप्रकाश शर्मा को विदाई दी गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ.आशीष सिंह शेखावत रहे, जबकि विशिष्ठ अतिथि डिप्टी सीएमएचओ डॉ.प्रमोद सिंह भदोरिया व डॉ.जयभगवान यादव, पीएमओ डॉ.चैतन्य रावत रहे। संचालन बीपीएम विजय तिवाड़ी ने किया। इस दौरान डॉ.अनिल यादव, डॉ.दिलीप पंवार, डॉ.राहुल शर्मा, डॉ.मनोज सांखला, डॉ.रोहित चौधरी, डॉ.राहुल शर्मा, डॉ.राहुल लाटा, बीसीएमओ पावटा डॉ.कृष्ण सिंह शेखावत, बीसीएमओ बहरोड़ डॉ.रवि यादव, बीसीएमओ विराटनगर डॉ.सुनिल कुमार, बीसीएमओ नीमराणा डॉ.सुरेश यादव, डॉ.पवन सैनी, डॉ.प्रियंका सैनी, डॉ.बालकिशन, संजीव सिरोहीवाल, महेन्द्र स्वामी, राजवीर गुर्जर, लालचन्द रहीसा, राजेन्द्र सिंह राठौड, प्रेमप्रकाश सैनी, सुरेश सैनी, रामरतन रावत, घनश्याम सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default