कोटपूतली : नवगठित जिला कोटपूतली-बहरोड़ के जिला मुख्यालय कोटपूतली में जिला एवं सत्र न्यायालय एवं इसके समकक्ष न्यायालय खुलवाये जाने की मांग को लेकर आन्दोलन अब बड़ा रूप लेता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उक्त मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ कोटपूतली के तत्वाधान में अधिवक्ता विगत 20 दिनों से निरन्तर धरना प्रदर्शन के साथ-साथ पेन डाउन हड़ताल एवं क्रमिक अनशन व भूख हड़ताल तक कर रहे है। इस दौरान यहाँ के विभिन्न न्यायालयों में 15 हजार से अधिक मुकदमों की सुनवाई लम्बित हो चुकी है। पक्षकार न्यायालयों से बैरंग वापस लौट रहे है, साथ ही विभिन्न कार्य भी ठप पड़े है। सोमवार को संघ के अध्यक्ष एड.उदयसिंह तंवर के नेतृत्व में कन्हैया लाल गुर्जर, भोजराज यादव, रामौतार नाहर, संजय यादव, योगेश सैनी ने क्रमिक अनशन किया। इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन भी किया। वहीं न्यायालय परिसर पहुँचे भाजपा नेता मुकेश गोयल, जिला पार्षद मंजू रावत व किताब देवी, सरपंच सुबेदार जयसिंह रावत, पार्षद मनोज देवी, प्रेम जांगिड़, प्रमोद गुरूजी, राकेश सैनी, सोनू आर्य, शांति देवी, विष्णु सिंह, हीरालाल पायला आदि ने अपना समर्थन डीजे कोर्ट की मांग को दिया। वहीं प्रधान नेहा रावत, अमाई सरपंच लीलाराम गुर्जर, कंवरपुरा सरपंच जगदीश यादव, नारेहड़ा सरपंच संजू कंवर, सरपंच संघ विराटनगर के अध्यक्ष शीशराम दायमा, सरपंच संघ जयपुर जिला की ओर से मेहरसिंह धनकड़ व ओमकार लाम्बा ने भी अपना समर्थन अधिवक्ताओं को दिया। साथ ही अशोका कोचिंग संस्थान, फल-सब्जी मण्डी समिति, डाबला रोड़ मार्केट, टेलीफोन एक्सचेंज रोड़ मार्केट, शरण मार्केट, एलबीएस मार्केट, श्री जयसिंह गौशाला, गहलोत मार्केट आदि ने भी बंद को अपना समर्थन दिया। उल्लेखनीय है कि डीजे कोर्ट की माँग को लेकर निरन्तर सम्पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। इसको लेकर अब अभिभाषक संघ आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहा है। संघ के अध्यक्ष एड. उदयसिंह तंवर का कहना है कि जब तक कोटपूतली मुख्यालय पर डीजे कोर्ट नहीं खुल जाता, तब तक क्रमिक अनशन व भूख हड़ताल निरन्तर जारी रहेगी। इस दौरान सभी सैशन न्यायालय, सिविल एवं राजस्व न्यायालयों में सम्पूर्ण रूप से पेन डाउन हड़ताल भी रखी जायेगी। इस दौरान समस्त सैशन, सिविल व रेवन्यू कोर्ट में पेन डाउन हड़ताल के साथ-साथ न्यायिक कार्यो का बहिष्कार रहेगा। साथ ही एसडीएम, तहसील न्यायालय व सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भी हड़ताल रखी जायेगी एवं समस्त स्टाम्प वेंडर, डीडराईटर भी हड़ताल में शामिल रहेगें। इस दौरान अध्यक्ष उदयसिंह तंवर, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह वर्मा, सचिव हेमन्त शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रवक्ता मुकेश यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता रीछपाल सिंह चौधरी, जितेन्द्र रावत, दयाराम खटाना, राजेन्द्र रहीसा, चेतराम रावत, हजारी लाल यादव, राजेन्द्र चौधरी, सागरमल शर्मा, बजरंग लाल शर्मा, नवीन जैफ, अरविन्द गुर्जर, ओमप्रकाश सैनी, विकास मीणा, विजय सैनी, सुदेश मीणा, हरिश चंद चतुर्वेदी, मधुसुदन अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, अमरसिंह पूनियां, अनिल गौड़, नीशू सैनी, सुरेश चंद गुर्जर, रमेश चंद वर्मा, बदलूराम जाट, शिवकुमार शर्मा, रूपेश सेहरा, गोविन्द रावत, हितेश यादव, विकास यादव, अंकित स्वामी, सुशील यादव, बिलाल अहमद, प्रदीप आर्य, रवि शर्मा, समर यादव, राकेश बडक़ोदिया, रणजीत मीणा, रविन्द्र यादव, भोजराज यादव, अशोक रहीसा, अविनाश तिवाड़ी, प्रभा अग्रवाल, के के शर्मा, विवेक सिंह तंवर, दिलीप शर्मा, अवतार गुर्जर, रजनीश शर्मा, ज्योति शर्मा, अनिल मीणा, लालचन्द यादव, अशोक यादव, अभिषेक अग्रवाल, बीएस टेलर, पुरूषोत्तम बिदाणी, विजय कुमार शर्मा, नरेन्द्र सिंह शेखावत, इन्द्र बावता, योगेश सैनी, राजकुमार मण्डोवरा, अभिलाष मीणा, अमित शर्मा, अंजू राठौड़, भोलाराम गुर्जर, विवेक त्यागी, कैलाश गुर्जर, देवराज नारनौलिया, सीपी सैनी, सतीश सैनी, रवि शर्मा, मुकेश गुर्जर, महावीर गुर्जर, सुबेसिंह यादव, राजकमल बसीठा, महेश यादव, गजराज सिंह यादव, राहुल बंसल, किशन यादव, भूपेश वर्मा, मुकेश शर्मा, रवि चौहान, प्रदीप आर्य, बदलूराम चौधरी, सुभाष मीणा, अजय कुमार रोहिला, अनिल आर्य, राजेश सैनी, अनूप शर्मा, अशोक गुप्ता, के के गुर्जर, जनेन्द्र भारद्वाज, चतुर्भुज भारद्वाज, पंकज आर्य, रूपेश सेहरा, अजय कुमार, मनोज कुमार खाण्डा, विश्वेन्द्र सिंह श्ेाखावत, प्रेमचंद गुर्जर, सुभाष गुर्जर समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
*रोड़ शो का आयोजन मंगलवार को*
कोटपूतली में डीजे कोर्ट की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ के तत्वाधान में रोड़ शो का आयोजन मंगलवार को किया जायेगा। संघ के अध्यक्ष एड.उदयसिंह तंवर ने बताया कि अधिवक्ता अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से रवाना होकर अग्रसेन तिराहा पहुंचेगें। जहाँ सभी व्यापार संगठनों के साथ रोड़ शो निकाला जायेगा। वहीं बुधवार, 05 मार्च को कोटपूतली बंद का आह्वान भी किया गया है। बुधवार को इस मांग के समर्थन में प्रात: 11 बजे अग्रसेन तिराहे पर विशाल धरना प्रदर्शन एवं आमसभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें व्यापारियों के साथ-साथ क्षेत्र के अधिवक्ता, आमजन व जनप्रतिनिधिगण भी भाग लेगें। इस मौके पर मुख्यमंत्री सहित विधि मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जायेगा। कोटपूतली बंद को व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मैथली शरण बंसल व महामंत्री रमेश जिंदल, दवा व्यापार संघ के सुभाष दवाईवाला, स्वर्णकार संघ के धर्मपाल सोनी, आयरन व्यापार संघ के नवल खण्डेलवाल, किराणा व्यापार समिति के हरिराम सैनी, ख्यालीराम सैनी, खाद-बीज व्यापार समिति के मनोज अग्रवाल, वस्त्र व्यापार संघ के होशियार कसाना, इलैक्ट्रोनिक व्यापार संघ के जितेन्द्र चौधरी, एलबीएस मार्केट कमेटी अध्यक्ष कैलाश चंद सैनी आदि द्वारा पूर्ण समर्थन दिया गया है। इस दौरान आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक संगठन आदि भी भाग लेगें। इसी प्रकार अभिभाषक संघ बानसूर द्वारा भी मंगलवार, 04 मार्च को बानसूर में विशाल रोड़ शो व बुधवार, 05 मार्च को बानसूर बंद का आह्वान किया गया है।