कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): पूर्व पार्षद व समाजसेवी तारा पूतली द्वारा चलाये जा रहे नियमित रक्तदान अभियान के तहत यहाँ के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में बुधवार को आपात स्थिति में रक्त की जरूरत पडऩे पर अंकित यादव, राधे बाउंसर, राकेश सोंठवाल, हितेश सामरिया, गौतम सोंठवाल, मोहित कुमार ने ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान गणेश सरपंच किशनपुरा, अजय सैनी, सलीम खान, भूपसिंह पूतली, अरुण वर्मा, अखिलेश जांगल समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default