कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): यहाँ के राजकीय एलबीएस पी.जी.महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का बुधवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। स्वयंसेविका सपना शेखावत, प्रियंका जाट एवं राखी दहिया ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके पश्चात स्वयंसेवक सोहन द्वारा निर्मित राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का वीडियो प्ले किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका रिया जाखड़ ने शिविर के गत दिवस की गतिविधियों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। अध्यक्षता करते हुये प्राचार्य प्रो.राजेंद्र कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना में सहभागिता का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में होने वाली गतिविधियाँ स्वयंसेवकों को स्वस्थ एवं संतुलित समाज निर्माण में मुख्य भूमिका अदा करने में सहयोग करती हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा योजना का लक्ष्य स्वयंसेवकों को अच्छे नागरिक बनाना है। शिविर के बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता प्रो.पी.सी.जाट ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के दौरान सीखी गई। समस्त जानकारी का वाहक बनने के लिए प्रेरित किया और दूत के रूप में उन्हें समाज तक पहुँचाने पर बल दिया। उन्होंने स्वयंसेवकों को सुकरात दार्शनिक से प्रेरणा लेते हुए समाज की कुरीतियों को तर्क-वितर्क से दूर करने के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो.सुरेश कुमार यादव ने स्वयंसेवकों को सेवा भाव जाग्रत कर राष्ट्र सुधार के लिए सम्बोधित किया। एनएसएस संयोजक सज्जन सिंह यादव ने शिविर के दौरान जिन स्वयंसेवकों ने विशिष्ट योगदान दिया, उनका परिचय सदन से करवाया एवं अंतयेष्टि शीर्षक की लघु कविता प्रस्तुत की। स्वयंसेविका कविता बाई ने देश भक्ति कविता प्रस्तुत की। बौद्धिक सत्र के पश्चात चारों ईकाईयों के स्वयंसेवकों ने कैंटीन के पास स्थित निकुंज उद्यान में जाकर श्रमदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कक्ष के सामने स्थित मैदान में सजावटी पौधे लगाये। शिविर के सातवें दिवस की समाप्ति पर स्वयंसेवकों द्वारा अपने अनुभव साझा किये गये। स्वयंसेविका भारती यादव ने आभार व्यक्त किया। संचालन स्वयंसेविका सरिता रावत एवं पूजा यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्रो.मधु नागर, प्रो.बबिता, प्रो.संदीप कुमार आर्य, प्रो.शुभलता यादव, प्रो.जितेंद्र कुमार यादव, प्रो.सत्यवीर यादव, प्रो.कपूर चंद वर्मा, प्रो.विकास यादव, प्रो.मुकेश कुमार अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default