कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): श्री श्याम स्नेह सेवा समिति ढ़ाढ़ा (सुदरपुरा) के तत्वाधान में शानिवार को गांव के श्री नृसिंह मन्दिर प्रांगण में श्याम बाबा का 24वाँ वार्षिक उत्सव एवं भंडारा आयोजित होगा। श्री बिहारीदास जी महाराज नाड़ाधाम दीप प्रज्वलित करके जागरण का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर
कोटपूतली, नारेहड़ा, रघुनाथपुरा, चौकी गोरधनपुरा, राजनौता, प्रागपुरा, पावटा, भाभरु, दातिल पवाना, बहरोड़, रामसिंहपुरा एवं आस-पास के मंडल के श्याम भक्त पधारगे। समिति के विनोद कौशिक ने बताया कि श्याम जागरण के गायक कलाकार हरिकिशन शर्मा, बीरबल सिंह साईवाड़, डीजे किंग गायक प्रकाश गुर्जर, कैलाश छैला, डांसर सिमरन, मन्नु तंवर, निशा यादव, रामप्रकाश भड़ाणा, शिवानी म्यूजिकल ग्रुप माईवाड़ बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। समिति के गुलाब सिंह, जुगल सिंह, गोपाल शर्मा, शिवपाल सिंह, विजेंद्र जांगिड़, सुभाष जांगिड़, कप्तान सिंह, बलबीर सिंह सहित अनेक भक्तगण अपनी सेवाएं देंगे।