पिलानी ): पिलानी विधानसभा के विधायक पितराम सिंह काला ने विधानसभा में पिलानी में सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग की। उन्होंने विधानसभा मे कहा कि पिलानी में दो नगर पालिका होने के साथ ही तहसील भी है लेकिन कोई सरकारी महाविद्यालय न होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। यहां एक निजी महाविद्यालय, जिसको सरकारी अनुदान मिलता था, उसको प्रबंधकों ने इस सत्र से बंद करने का निर्णय लिया है, जिसके कारण उस महाविद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। विदित हो एमके साबू पीजी महाविद्यालय को इस सत्र में बंद करने को लेकर आयुष अंतिमा (हिन्दी समाचार पत्र) ने इस मुद्दे को उठाकर सरकार व जन प्रतिनिधि के संज्ञान में लाने का काम कर सार्थक पत्रकारिता का परिचय दिया था। उसी को लेकर पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने बालिकाओं के भविष्य को देखते हुए संवेदनशीलता का परिचय दिया और एक जन प्रतिनिधि होने का दायित्व पूरा किया।
जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाते हुए पितराम काला ने पिलानी में सरकारी महाविद्यालय की रखी मांग
By -
March 04, 2025
0
Tags: