कोटपूतली : सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अन्यत्र स्थापित करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को चतुर्भुज बचाओ आंदोलन के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री ध्यानजी मंदिर महंत रामरतनदास महाराज की अगुवाई में विधायक हंसराज पटेल के राजधानी जयपुर स्थित कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की। जिसके बाद विधायक पटेल ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अन्यत्र स्थापित करवाने के लिये प्रतिनिधि मण्डल के साथ यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के कार्यालय पर पहुँचकर उनसे एसटीपी प्लांट को अन्यत्र स्थानांतरित करवाने का अनुरोध किया। जिस पर मंत्री खर्रा ने इसी बजट सत्र में बजट आवंटन कर एसटीपी प्लांट को स्थानांतरित करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि अमीचंद धानका, पंसस प्रतिनिधि बसंत भरगड़, सरपंच प्रतिनिधि प्रताप सिंह यादव, भाजपा नेता दिलीप यादव, चंद्रशेखर शर्मा, हेमराज भरगड़, किशनलाल स्वामी समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default