झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन को लेकर श्री कृष्ण रथ यात्रा जो संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर जी महाराज व पंडित नंदकिशोर शर्मा, राम सिंह राजोरिया, प्रकाश गौड़, डॉ.लता शर्मा, लड्डू गोपाल महाराज के सानिध्य में गुजरात द्वारका से निकाली जा रही है, कल उसके झुंझुनूं में आगमन पर रानी सती रोड स्थित रामलीला मैदान में सर्व समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया तत्पश्चात रथ में विराजमान श्री कृष्णा प्रतिमा की पंडित ओम प्रकाश कौशिक के आचार्यत्व में विधि विधान से पूजा व अर्चना की गई तथा संगीतमय भगवान श्री कृष्ण की स्तुति की गई। इस अवसर पर पधारे हुए साधु संतों का शाल, माला, दुपट्टा पहनाकर भगवान श्री कृष्ण का चित्र भेंट किया गया। इस अवसर पर आचार्य राजेश्वर महाराज श्री ने बोलते हुए सभी सनातनियों का आह्वान किया कि सनातन धर्म की धरोहरों को बचाना हर सनातनी का परम कर्तव्य होना चाहिए। रामलला सदियों तक तिरपाल में विराजमान रहे लेकिन ज्यों ही केन्द्र में सनातन धर्म की सरकार का गठन हुआ, अयोध्या में सनातनी के आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण होकर रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। जिस तरह से आततायियों ने सनातन धर्म की धरोहर को नष्ट किया, उनको वापिस पुनर्जिवित करने का समय आ गया है। इसी को लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के तहत यह रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिससे श्री कृष्ण जन्मभूमि अयोध्या में राममंदिर की तर्ज पर मुक्त करवाया जा सके। झुंझुनू के धर्मालंबियों का अपार जन समूह से इस श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन को नई उर्जा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर पवन देर वाला, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन चिड़ावा सुभाष शर्मा, सीए मनीष अग्रवाल, विनोद सिंघानिया, राजकुमार मोरवाल, प्रदीप शर्मा अलसीसर, शिवचरण पुरोहित, महेश बसावतिया, सुरेंद्र शर्मा, रघुनाथ पोद्दार, कैलाश सिंघानिया, मुरारी सैनी, डॉ.देवकीनंदन तुलस्यान, संजय मोरवाल, चंद्र प्रकाश धूपिया, चंद्र प्रकाश शुक्ला, रवि गुप्ता, संजय पारीक, विनोद जांगिड़, पवन सैनी, राकेश सहल, पंकज टेलर, सौरभ सोनी, ख्यालीराम कुमावत, रामेश्वर गोसाई, पवन पुजारी, अशोक तुलस्यान, अनिल मिश्रा, एडवोकेट नीरज शर्मा, मोहन लाल बायला, ओमप्रकाश ढण्ढ, विजय सैनी, गोपी पुरोहित, श्रीराम सैनी, योगेश चौमाल, किशन लाल छक्कड़, वशिष्ठ शर्मा, संजय शुक्ला, सुरेश तिवारी, विनोद पुरोहित, कपिल सोनी, प्रकाश शर्मा, जुगल मोदी, वीरेंद्र शाह, वीरेंद्र हटवाल आदि काफी संख्या में भक्तगण मौजूद थे ।
सनातन धर्म की धरोहरों का संरक्षण हर सनातनी का कर्तव्य: राजेश्वर महाराज
By -
March 16, 2025
0
Tags: