झुंझुनू ): जयपुर सांसद मंजू शर्मा के झुंझुनू आगमन के दौरान गुड्डा मोड़ स्थित शाकंभरी निवास पर भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी के आतिथ्य में ब्राह्मण समाज द्वारा सांसद मंजू शर्मा का स्वागत सम्मान साफा, चुनरी, माला पहना व भगवान परशुराम का चित्र भेंटकर किया गया। कार्यक्रम संयोजक ललित जोशी ने बताया कि इस अवसर पर सांसद शर्मा ने कहा कि समाज में कुरितियो को छोड़कर सबको साथ लेकर समानता से आगे बढ़ना होगा। बालिका शिक्षा व महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देते हुए बच्चों की उच्च शिक्षा पर ध्यान देकर समाज को सुदृढ़ बनाना होगा। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला दो परिवारों को सूदृढ व शिक्षित बनाने में सहायक होती है। इस अवसर पर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर महमिया, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, विप्र सेना प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बसावतिया, संगठन महामंत्री राम गोपाल महमिया, पवन पुजारी, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शर्मा झेरली वाले, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, विद्या पुरोहित, पूनम शर्मा, विमला देवी, सरला देवी, कविता देवी, मोनिका, कंचन, रिंकी, शिल्पा, अंजलि, विमल जोशी, नरेश जोशी, सोमेश जोशी, नरेंद्र व्यास, लीलाधर पुरोहित, सुरेंद्र शर्मा, एडवोकेट नीरज शर्मा, रमाकांत पारीक, गोपी पुरोहित, रमेश चौमाल, एडवोकेट अनुपम शर्मा, योगेंद्र मिश्रा, राकेश शर्मा, राजकुमार सहल, ब्रह्म कुमार शर्मा आदि समाज के गणमान्य लोगों द्वारा शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया गया।
3/related/default